ब्यूरो रिपोर्ट:वर्ल्ड विज़न इण्डिया, पौड़ी की ओर से पौड़ी ब्लॉक के कई ग्रामीणों को आजीविका संबर्धन के लि 2 -2 बकरियाँ बांटी गई,जिसमें कमेड़ा, डुंगरी, गाड़ महर, उरेगी,जैराज, केवर्ष,पैडुल, रचौली सहित कुल तेतीस गांवों के निर्धन परिवारों को इसका लाभ मिला,इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख पौड़ी दीपक खुगशाल मौजूद रहे पौड़ी प्रमुख ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्ल्ड विज़न इण्डिया के कार्य बहुत सराहनीय है ,साथ ही उन्होंने कहा वर्ल्ड विजन इण्डिया हमेशा गरीबों के उत्थान के कार्य करता आया है , ,उन्होंने कहा कि हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते है ,साथ ही इस कार्यक्रम में प्रधान गहड़ राकेश सिंह रावत,व क्षेत्र पंचायत सदस्य विपिन सिंह एवं वर्ल्ड विज़न इण्डिया पौड़ी की ओर से प्रोग्राम मैनेजर राजू जेम्स तथा, विजय बहादुर सिंह,अंनू मैसी, शिवाग़, सुभाष, रतन, विकास, आशीष मशीह उपस्थित रहे।