ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून श्री प्रकाश सुमन ध्यानी जी से उनके आवास पर जाकर महानगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी देहरादून सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी ने शिष्टाचार भेंट की और श्री ध्यानी जी को अंगवस्त्र औढ़ाकर महानगर अध्यक्ष ने उनका सम्मान कर राजनीतिक विषयों पर मार्गदर्शन प्राप्त किया।
अवगत हो प्रकाश सुमन ध्यानी भाजपा उत्तराखण्ड़ के वरिष्ठ नेता, पूर्व सलाहकार, पर्यटन (मा. मुख्यमंत्री) वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवं पूर्व में धर्मपुर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रहे हैं। साथ ही उत्तराखंड में सबसे लम्बे समय तक प्रदेश प्रवक्ता रहने वाले नेता रहे हैँ, राजनैतिक रूप से यह बैठक अहम मानी जा रही है। आगामी मेयर के चुनाव के दृष्टिकोण से यह बैठक और अहम हो जाती है क्यूंकि इस बार बीजेपी में मेयर के लिए प्रत्याशियों की भरमार हो सकती है । साथ ही इस बार मेयर के टिकेट के साथ साथ लोगों में प्रत्याशियों की छवि को सही रूप से पहुँचाना भी आवश्यक होगा ऐसे में प्रकाश सुमन ध्यानी जो दो मुख्य मंत्रियों के सलाहकार रहे हैँ साथ ही उत्तराखंड में भाजपा को लोगों के बीच स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ साथ संगठन में भी सशक्त पकड़ रखने वाले नेता माने जाते हैँ। ऐसे में यह बैठक बड़ी रोचक हो जाती है, देखना होगा कि क्या यह नयी नातेदारी असमंजस में पड़ी पार्टी और जनता के बीच एक सामंजस्य बना पायेगी, क्यूंकि इस बार निकाय चुनाव में पिछली बार की तरह भाजपा के लिए सडक समतल न होगी, राजनैतिक विश्लेषकों की माने तो इस बार इस सडक पर भ्रष्टाचार के आरोपों, जनता से दूरी, अंदर बाहर की राजनीति, निश्चिन्तता तथा आव्यवस्था के गड्ढे मौजूद होंगे। इसलिए क्या पार्टी अब अपने बड़े हथियारों को अपनी साफ छवि के अनुसार, जनता को आकर्षित करने एवं पार्टी में व्यवस्था को बनाये रखने हेतु निकलने की तैयारी कर रही है।